बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं है. ऐसे में कुछ एक्टर्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करते हैं और फिर बॉलीवुड में सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं.
30 July, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की वजह से दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं. हालांकि, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इन्होंने पहले साउथ फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाया और फिर बॉलीवुड में. ऐसे आज उन्हीं हसीनाओं के बारे में जानते हैं.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से की थी. उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम है ‘ऐश्वर्या’. इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद दीपिका ने फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं प्रियंका चोपड़ा ने भी साउथ फिल्मों से अपना करियर शुरू किया. उनकी पहली फिल्म थी ‘तमीजन’. बाद में देसी गर्ल ने अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यामी गौतम
यामी गौतम ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म ‘Ullasa Utsaha’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘विक्की डोनर’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की.
ऐश्वर्या राय
अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दुनियाभर में नाम कमाने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली फिल्म ‘इरुवर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसी साल ऐश्वर्या ने फिल्म और प्यार हो गया के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.
यह भी पढ़ेंः NAYANTHARA की हेल्थ एडवाइज पड़ी महंगी, क्या वाकई लोगों की सेहत पर हुई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’?