Nawab Malik Bail: सुप्रीम कोर्ट ने NCP नेता नवाब मलिक को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी गई है.
30 July, 2024
Nawab Malik Bail: सुप्रीम कोर्ट ने NCP नेता नवाब मलिक को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि NCP नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष नियमित जमानत याचिका के निपटारे तक मेडिकल जमानत दी गई है.
इससे पहले भी कई बार मिली जमानत
इससे पहले भी खराब स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. किडनी की समस्या होने के कारण कई बार उनकी जमानत की अवधि बढ़ाई गई है. पूर्व मंत्री नवाब मलिक को फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. नवाब मलिक डेढ़ साल तक जेल में भी रहे. ईडी ने गोवावाला कंपाउंड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि इसके बाद खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें कुर्ला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
क्या है नवाब मलिक पर आरोप ?
सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार नवाब मलिक को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी. बता दें कि नवाब मलिक पर आरोप है कि गोवावाला कंपाउंड में एक महिला मुनीरा प्लंबर की तीन एकड़ जमीन साजिश रचकर उसे अवैध रूप से हड़प लिया था. इस मामले में हसीना पारकर, सलीम पटेल, 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी सरदार खान को भी आरोपी बनाया गया है. गोवावाला कंपाउंड की जमीन नवाब मलिक की सॉलिडस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बेच दी गई थी.