Bihar Politics News : जनसुराज अभियान इस साल के अंत में राजनीतिक दल बन जाएगा. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वह पार्टी में कोई पद नहीं मांगेंगे. क्योंकि वह अभी जमीनी स्तर पर काम करना चाहते हैं.
29 July, 2024
Bihar Politics News : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि वह इस साल के अंत में जन सुराज अभियान को एक पूर्ण राजनीतिक दल बना देंगे. किशोर ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि 2 अक्टूबर के दिन राजनीतिक पार्टी का एलान कर देंगे. इस दौरान उन्होंने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि अभियान का राजनीतिकरण होने के बाद मैं उसमें कोई पद नहीं मांगूंगा. I-PAC के संस्थापक ने एक्स पर एक लंबे पोस्ट में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, इससे पहले उन्होंने कहा था कि गांधी जयंती वाले दिन जन सुराज अभियान पूरी तरह से राजनीतिक पार्टी का रूप ले लेगा.
‘गांवों में यात्रा के बाद लिया फैसला’
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के हजारों गांवों और छोटे-छोटे शहरों में पैदल यात्रा करने के बाद हमने अपने अभियान को औपचारिक रूप से पार्टी बनाने का फैसला लिया. हम अपनी राजनीति में दशकों से दुख झेल रहे लोगों के लिए बेहतर जीवन की व्यवस्था करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन पार्टी की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही रविवार को पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई.
मंथन करने के बाद पार्टी का होगा मसौदा तैयार
किशोर ने कहा कि आने वाले दो महीनों में जन सुराज के 1.5 लाख पदाधिकारी और जन सुराज के लाखों सहभागी, संस्थापक सदस्य मंथन करेंगे. इसके अलावा पार्टी संविधान का मसौदा तैयार करेगी और उसे अंतिम रूप देंगे. इसके बाद पार्टी के नेताओं का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शुरू में मैंने कहा था कि मैं पार्टी में कोई पद नहीं मांगूंगा और आने वाले कुछ महीनों तक सिर्फ जमीनी स्तर पर काम करूंगा. यह सब कार्य ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से प्राप्त हुई प्रार्थना से शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें- Delhi में छात्रों की मौत पर छात्र ने CJI को लिखा पत्र, कहा- MCD के कारण एस्पिरेंट्स जी रहे नर्क का जीवन