Jagannath Temple : पुरी में गुप्त कमरों का पता लगाने के लिए निरीक्षण-सर्वेक्षण करने का फैसला किया गया है. साथ ही गठित की गई कमेटी ने कहा कि मरम्मत करने के दौरान भगवान जगन्नाथ का अनुष्ठान बाधित नहीं होगा.
29 July, 2024
Jagannath Temple : पुरी के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में रत्न भंडार पर निगरानी रखने के लिए ओडिशा सरकार ने एक समिति गठित की है. कमेटी ने मंदिर के खजाने के रत्न भंडारों के निरीक्षण और स्कैनिंग करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का सहारा लेने की सिफारिश की है. इसका उद्देश्य खजाने के भीतर गुप्त कक्षों के बारे में पता लगाना है.
जांच के बाद दूसरी जगह रखा जाएगा खजाना!
न्यायमूर्ति रथ ने कहा कि यदि ऐसे किसी कक्ष का पता चलता है तो उसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे वरना खजाने के रखरखाव के लिए दूसरे उपाय किए जाएंगे. इसके अलावा समिति ने खाली अलमारियों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने का फैसला किया है, जिन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी है. ओडिशा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यामूर्ति रथ ने आश्वासन दिया कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि तमाम प्रक्रियाओं के बीच मंदिर के अनुष्ठान प्रभावित न हो.
आभूषणों की होगी सूची तैयार
ओडिशा सरकार ने कुछ समय पहले खजाने में आभूषणों और मूल्यवान वस्तुओं को सूचीबद्ध करने के लिए फैसला किया और संरचना की मरम्मत करने के लिए भी ऑर्डर दिया. तमाम चीजों की देखरेख करने वाले अधिकृत पैनल ने रत्न भंडार के बाहरी और भीतरी दोनों कमरों को खोला और उसके बाद 14 और 18 जुलाई को कीमती समान को अस्थायी सुरक्षित कमरों में स्थानांतरित कर दिया. राज्य सरकार ने कहा कि मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद कीमती समान को उनके मूल स्थान पर रख दिया जाएगा. साथ ही यह पूरी प्रक्रिया जस्टिस रथ की अगुआई वाली समिति की देखरेख में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- KANWAR YATRA 2024 : कांवड़ियों को सीएम योगी का संदेश! कहा- आत्म अनुशासन के बिना आस्था अधूरी