Home Sports Paris Olympics 2024: अखिर कौन थे Olympics में नजर आने वाले यह 2 नकाबपोश ? जानिए क्यों हो रहे हैं Viral

Paris Olympics 2024: अखिर कौन थे Olympics में नजर आने वाले यह 2 नकाबपोश ? जानिए क्यों हो रहे हैं Viral

by Live Times
0 comment
Paris Olympics 2024: अखिर कौन थे Olympics में नजर आने वाले यह 2 नकाबपोश? जानिए क्यों हो रहे हैं Viral

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की एतिहासिक शुरुआत के अलावा ओपनिंग सेरेमनी भी बेहद खास रही.

29 July, 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत 26 जुलाई को सीन नदी के किनारे हो चुकी है. इसमें भारत की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. इसी के साथ ओलंपिक 2024 में भारत का खाता खुल गया है. इस एतिहासिक जीत के अलावा पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भी बेहद खास रही. दरअसल, इतिहास में पहली बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर कंडक्ट की गयी. इसमें 205 देशों के 7000 एथलीट्स को 85 बोट्स में लाया गया जो पूरी परेड़ का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा.

घोड़े पर सवार आए नकाबपोश

इस भव्य स्वागत के अलावा 2 और लोग थे जिन्होंने जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और वो थे 2 नकाबपोश. यह नकाबपोश किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं आए थे बल्कि दोनों ओलंपिक्स 2024 के टोर्च बेयरर थे. इनमें एक लड़का और एक लड़की थे. एक नकाबपोश धातु के घोड़े पर सवार थी. दरअसल, नदी में एक नाव के ऊपर धातु के घोड़े जैसा स्ट्रक्चर बनाया गया. फिर नाव के आगे बढ़ने के साथ ही घोड़े के दौड़ने जैसा सीन क्रिएट किया गया. नकाबपोश जमीन पर आई तो और असली घोड़े पर सवार हुईं. उसके पीछे ओलंपिक गेम्स के वालंटियर्स ने झंडा ऊपर किया.

रस्सी से लटकते हुए आए नकाबपोश !

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक और रहस्यमयी नकाबपोश दिखे. उन्होंने रस्सी से लटकते हुए, इमारतों की छतों पर और सड़क पर दौड़ लगाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पूरी सेरेमनी के दौरान उनकी पहचान गुप्त रखी, लेकिन अपने अनोखे अंदा से उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, जुलूस के अंत में वो महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदान से मिले, उन्हें मशाल दी और फिर गायब हो गए.

यह भी पढ़ेंः ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा में 5 और लोग गिरफ्तार, MCD ने सील किए 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00