Weather Update: मॉनसून के आते ही देशभर में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में IMD (India Meteorological Department) ने हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
29 July, 2024
Weather Update: मॉनसून की सक्रियता के बाद देशभर में बारिश का दौर जारी है. इससे जहां किसानों को राहत मिली है तो कई राज्य बाढ़ की चपेट में है. भूस्खलन और जलभराव ने लाखों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुजरात महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश समेत देश के 20 से अधिक राज्यों में सोमवार (29 जुलाई) को कहीं धीमी तो कहीं पर तेज बारिश का अलर्ट जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों पूरे सप्ताह बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में 30 जुलाई को भी मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि 31 जुलाई को झारखंड और उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल के किन्नौर में फटा बादल
पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के चलते लोगों का हाल बुरा है. हिमाचल प्रदेश के किनौर में बादल फटने से सैकड़ों बीघा भूमि पर मलबा आ गया, जिससे फसलें तबाह हो गईं. इससे चार सिंचाई नहरों को भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के जोशीमठ में हेमकुंड साहिब मार्ग पर भूस्खलन से भारी चट्टाने सड़कों पर आ गिरी, जिससे कई वाहनों का नुकसान पहुंचा. इस बीच IMD की ओर से हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही देश के 22 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश का पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. महाराष्ट्र का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
उत्तर भारत में बारिश की संभावना
वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक के साथ मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह झारखंड और ओडिशा के अतिरिक्त केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. बारिश यह सिलसिला आगामी 4 घंटे के दौरान तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : Weather Update: देश के किन राज्यों में आज होगी तेज बारिश? IMD ने जारी किया ताजा अलर्ट; जाने अपने यहां का हाल