Home Top News Old Rajendra Nagar हादसे के बाद छात्रों का आक्रोश जारी, पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा

Old Rajendra Nagar हादसे के बाद छात्रों का आक्रोश जारी, पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा

by Live Times
0 comment
Old Rajinder Nagar हादसे के बाद छात्रों का आक्रोश जारी, पुलिस ने बढ़ाई इलाके की सुरक्षा

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद राव IAS कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

29 July, 2024

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की हुई मौत के बाद लगातार इस पर बवाल जारी है. हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए राव IAS कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. AAP और BJP एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने डिवीजनल कमिश्नर से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है.

इलाके में की गई अर्धसैनिक बलों की तैनाती

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात कर दिया है. छात्रों से शांति बनाए रखने की बार-बारअपील की जा रही है. हमने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विरोध प्रदर्शन के कारण किसी आम जन को परेशानी न हो. इलाके में हमारी नजर बनी हुई है.

पानी भरने से 3 छात्रों की हुई थी मौत

आपको बता दें कि शनिवार (27 जुलाई) को राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. पानी भरने से UPSC की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद रविवार को छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों कैरिजवे को जाम कर दिया था. छात्रों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Tragedy: राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल, कहा – दिल्ली ऐसे नहीं चलेगी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00