UPSC Aspirant Death: रिपोर्ट में बताया गया है कि 26 साल के UPSC एस्पिरेंट की मौत करंट लगने से हुई है. उसने गलती से लोहे के गेट को छू लिया था.
29 July, 2024
UPSC Aspirant Death: दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में करंट लगने से एक UPSC एस्पिरेंट की मौत हो गई, जिसको लेकर अब SDM ने रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 26 साल के UPSC एस्पिरेंट की मौत करंट लगने से हुई. उसने गलती से लोहे के गेट को छू लिया था, जो पानी के पंप के खुले तार के संपर्क में आ गया था. बता दें कि UPSC एस्पिरेंट नीलेश राय की मौत को लेकर आई जांच रिपोर्ट पटेल नगर के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने सौंपी है.
जांच रिपोर्ट में क्या कहा गया
दरअसल, 22 जुलाई को पटेल नगर इलाके में UPSC अभ्यर्थी नीलेश राय की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी अपने पीजी से कुछ खरीदने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. करंट वाले गेट को छूने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी के पंप का तार लोहे के गेट के संपर्क में था, जिसे अभ्यर्थी नीलेश राय ने छू लिया था. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि क्षतिग्रस्त इन्सुलेशन वाला तार कई जगहों पर लोहे के गेट को छू रहा था. घटना वाले दिन भारी बारिश के कारण स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई और पीड़ित नीलेश राय की मौत हो गई.
BJP ने हत्या का लगाया आरोप
वहीं, रिपोर्ट में सभी पीजी आवासों का पुलिस सत्यापन कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही ऐसे सभी आवासों और आवासीय पुस्तकालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सिफारिश की गई है. वहीं, दूसरी तरफ BJP ने युवक की मौत को हत्या बताया है. BJP का कहना है कि दिल्ली सरकार केवल प्रेस कान्फ्रेंस करना जानती है. दिल्ली में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. यहां आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है. दिल्ली BJP ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : दूसरे T20 में फॉर्म में रही Team India, श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर जीती सीरीज