Home RegionalDelhi दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई स्टूडेंट्स की मौत पर परिवार नाराज, कहा- अस्पताल में शवों को देखने की नहीं दी गई अनुमति

दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई स्टूडेंट्स की मौत पर परिवार नाराज, कहा- अस्पताल में शवों को देखने की नहीं दी गई अनुमति

by Live Times
0 comment
Families angry death students Delhi coaching centre permission not given see bodies hospital

Delhi Coaching Tragedy : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक IAS कोचिंग में नाले का पानी घुसने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई.

28 July, 2024

Delhi Coaching Tragedy : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU’s IAS Study Circle कोचिंग में नाले का पानी घुसने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविनकी के नाम से हुई है. इसी बीच मृतकों के परिवार वालों ने कहा कि उन्हें RML अस्पताल में पीड़ितों के शव को देखने की अनुमति नहीं दी गई.

कोचिंग के छात्रों ने किया रोष व्यक्त

मृतकों के मित्र भी अस्पताल में मिलने के लिए गए थे और शनिवार को हुई घटना पर अपना रोष व्यक्त किया. श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में पता चला. इसके बाद चाचा ने अपनी भतीजी को कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोचिंग सेंटर का नंबर मिलाया लेकिन मिल नहीं पा रहा था. फिर वह तुरंत गाजियाबाद से निकलकर उसके घर पहुंचे तो उसका कमरा बंद था.

रिश्तेदारों को देखने नहीं दिया गया शव

उन्होंने कहा कि मैं कोचिंग सेंटर में गया और मेरी मुलाकात डीसीपी से हुई, जहां उन्होंने मुझे राममनोहर लोहिया अस्पताल में जाने के लिए कहा. वहीं, मुझे हॉस्पिटल में शव देखने की इजाजत नहीं दी गई. हादसे की खबर मिलने के बाद माता-पिता, रिश्तेदार और फ्रेंड तत्काल प्रभाव से सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंच गए और वह करीब दोपहर 1.43 बजे शव लेकर अपने घर की ओर चले गए. बता दें कि श्रेया यादव ने कृषि में बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही थी.

यह भी पढ़ें- AYODHYA में मस्जिद की जमीन को लेकर हुई हेराफेरी ! महिला बोली- सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00