Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक को अपने नाम किया है.
28 July, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन (Paris Olympics 2024 Day 2) भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत के लिए निशानेबाजी में कांस्य पदक (Bronze medal) को अपने नाम किया. ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली मनु भाकर पहली महिला निशानेबाज हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारत का यह पहला पदक है.
मनु भाकर ने किया 221.7 का स्कोर
10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल के लिए 8 महिला शूटर मैदान में थी. मनु भाकर ने इन सबको पछाड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया. मनु भाकर ने कुल 221.7 का स्कोर किया. उन्होंने पहले स्टेज में 50.4 का स्कोर और फिर दूसरे स्टेज में उनका स्कोर 101.7 तक पहुंच गया. साउथ कोरिया की ओर से ओह ये जिन ने 243.2 का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता.
हरियाणा की रहने वाली हैं मनु भाकर
आपको बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. इन्हें बचपन से ही निशानेबाजी के साथ मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो कराटे खेलने का शौक रहा है. ओलंपिक की एयर पिस्टल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 2018 के ISSF वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. 2020 में मनु भाकर को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024 की जबरदस्त ओपनिंग, देखिए Event की शानदार तस्वीरें