Rahul Gandhi News : राहुल गांधी सुल्तानपुर में MP/MLA कोर्ट में मानहानि मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे थे, यहां पर रास्ते में कांग्रेस सांसद ने एक मोची से मुलाकात की और उनके काम को जाना.
28 July, 2024
Rahul Gandhi News : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रामचैत मोची से शुक्रवार को मिलने के एक दिन बाद शनिवार (27 जुलाई, 2024) को जूते-चप्पल सिलने वाली एक सिलाई मशीन भेजी. इसकी जानकारी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट करके दी. सिलाई मशीन मिलने के बाद से रामचैत काफी खुश हैं.
मशीन मिलने से रामचैत को होगी सुविधा
कांग्रेस ने ‘X’ पर लिखा- ‘राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मिले थे. उनके साथ बैठकर उन्होंने काम की बारीकियों को समझा. इसके बाद कांग्रेस नेता ने मोची को जूते सिलने वाली मशीन भिजवाई, जिससे रामचैत को जूते की सिलाई में काफी सुविधा मिल रही है. ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल.’
एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में रुके थे राहुल गांधी
राहुल गांधी शुक्रवार को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जब राहुल एयरपोर्ट के लिए निकले तो रास्ते में रामचैत की दुकान पर रुक गए. इस दौरान कांग्रेस नेता ने मोची से हालचाल पूछा और उनके काम की बारीकियों को समझने में लग गए. वहीं, कांग्रेस सांसद से मुलाकात करने के बाद मोची रामचैत ने बताया था कि मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं, गरीब हूं इसलिए आप हमारी थोड़ी मदद कीजिए. इस दौरान मैंने राहुल गांधी को जूते सिलकर दिखाया.
दिल्ली में कई बार नेता प्रतिपक्ष मजदूरों से मिले
कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी इससे पहले भी दिल्ली में रेहड़ी-पटरी और दुकान पर काम कर रहे मजदूरों से मिलकर उनके काम के बारे में जानने की कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने मजदूरों से जुड़ी आर्थिक और सामाजिक समस्याओं को सुना. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि वह इन समस्याओं को संसद में उठाएंगे और इसके समाधान पर सरकार का ध्यान दिलाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें- Mata Prasad Pandey बने UP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने चला ब्राह्मण दांव, जानें सियासी सफर