Niti Aayog Meeting: जनता दल यूनाइडेट के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
28 July, 2024
Niti Aayog Meeting : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. अब इस पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. विपक्ष यह सवाल उठाने लगा है कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए? वहीं, JDU की तरफ से इसको लेकर सफाई भी दी गई है. JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. इससे पहले भी वह कई बार इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं और बिहार का प्रतिनिधित्व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री ने किया था. इस बार भी राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए.
चार केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हुए शामिल
नीरज कुमार ने बताया कि दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा बिहार के चार केंद्रीय मंत्री भी इस बैठक में शामिल हुए जो नीति आयोग के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस पर और कुछ भी कहने की जरूरत है. वहीं, JDU प्रवक्ता केसी त्यागी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया. नीति आयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच धन आवंटन की समस्या को हल करता है. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है जो उनके राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने किया बड़ा दावा
दूसरी तरफ सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने से केंद्र के इन्कार पर शर्मिंदगी के कारण नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. बिहार विधानसभा में सीपीआई (एमएल) एल के नेता महबूब आलम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम नीतीश कुमार को शामिल होना चाहिए था. उन्होंने एक बार फिर राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने का अवसर खो दिया है. नीतीश कुमार के इस कदम से यह साफ नजर आ रहा है कि उन्हें बिहार के लोगों के कल्याण की कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें : Delhi के Coaching सेंटर में हुए हादसे पर AAP सरकार सख्त, BJP ने मांगा जिम्मेदारों से इस्तीफा, कांग्रेस ने भी घेरा