Home RegionalHaryana क्या है ऑपरेशन चक्र-III, गुरुग्राम के कॉल सेंटर से CBI ने 43 शातिर लोगों को किया गिरफ्तार

क्या है ऑपरेशन चक्र-III, गुरुग्राम के कॉल सेंटर से CBI ने 43 शातिर लोगों को किया गिरफ्तार

by Live Times
0 comment
क्या है ऑपरेशन चक्र-III, गुरुग्राम के कॉल सेंटर से CBI ने 43 शातिर लोगों को किया गिरफ्तार

Operation Operation Chakra-III : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने गुरुग्राम से चलने वाले साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है.

27 July, 2024

Operation Operation Chakra-III : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चलने वाले साइबर क्राइम नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सभी शातिर विदेशी नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान का वादा करके धोखा दिया. गुरुग्राम के कॉल सेंटर से गिरफ्तार 43 लोग शातिर अपराधी हैं. को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस सभी साइबर अपराधियों पर विदेशी नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान का वादा करके धोखा देने का आरोप है. सीबीआई ने इनके पास से कई कंप्यूटर भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच भी चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार CBI ने गुरुग्राम स्थित ‘इनोसेंट टेक्नोलॉजी (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जो डीएलएफ साइबर सिटी में है. यह कार्रवाई सीबीआई की 2022 से चल रहे ऑपरेशन ऑपरेशन चक्र-III का हिस्सा है. इसके मकसद दुनियाभर से चल रहे वित्तीय धोखेधड़ी वाले साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करना है.

गिरफ्त में कई कर्मचारी भी

कार्रवाई की कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली और इसके पॉश उपनगरों नोएडा और गुरुग्राम में सात जगहों पर तलाशी ली गई. वहीं
ऑपरेशन के दौरान साइबर क्राइम टास्क फोर्स ने कॉल सेंटर पर लाइव साइबर अपराध में लगे कई कर्मचारियों को पकड़ा. उधर, इस पूरी कार्रवाई के बाबत सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए सुराग पाने के लिए इंटरपोल के जरिये अलग-अलग देशों में एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सामंस्य बैठा रही है.

क्या-क्या किया बरामद?

सीबीआई ने 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, आपत्तिजनक दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, पीड़ितों के विवरण और पीड़ित को निशाना बनाने में इस्तेमाल की गई ट्रांसक्रिप्ट जब्त कीं है.

यह भी पढ़ें : NITI Aayog Meeting: नाराज ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलीं, लगाया भेदभाव का आरोप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00