Butterfly Park: प्राकृतिक खूबसूरती से भरे उदयपुर शहर में अब रंग-बिरंगी तितलियों का भी दीदार किया जा सकता है. दरअसल, मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क के ‘बटरफ्लाई जोन’ बनाया गया है.
27 July, 2024
Butterfly Park : उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. प्राकृतिक खूबसूरती से भरे इस शहर में अब रंग-बिरंगी तितलियों का भी दीदार किया जा सकता है. दरअसल, उदयपुर के मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क के ‘बटरफ्लाई जोन’ बनाया गया है, जहां खामोशी के बीच रंग-बिरंगी तितलियां उड़ती हुई देखी जा सकती हैं. करीब दो हेक्टेयर में फैले इस पार्क में रंग-बिरंगे पंखों वाली लगभग 83 अलग-अलग तरह की तितलियां पाई जाती हैं.
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बनाया बटरफ्लाई पार्क
तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार का कहना है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा तितलियों की संख्या बढ़ाने के लिए बटरफ्लाई पार्क बनाया गया है. हम यहां बटरफ्लाई के नैक्टर प्लांट की संख्या बढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं. हमने यहां कॉनफोरामा, ग्लोबोसा, कॉसमॉस, गेलार्डिया, कुफिया और हेलियोट्रोपियम इंडिकम जैसे कुछ पौधे लगाए हैं जो बटरफ्लाई को बेहद अट्रैक्ट करते हैं.
यहां देखी जाती हैं कई रंग-बिरंगी तितलियां
पार्क में आने वाले लोगों का कहना है कि रंग-बिरंगी तितलियों को उड़ते हुए देखने का अहसास कुछ अलग ही है. यहां विजिट करने वाले लोग इसे खूबसूरत डेस्टिनेशन बताते हैं. एक विजिटर दिशा का कहना है कि वैसे आज तक मैंने बटरफ्लाई पार्क नहीं देखा था, आज ही पहली बार देखा. मैं नॉर्मली जू जाती रहती हूं तो वहां मैं जानवर देखती हूं. यहां पर बटरफ्लाई की बहुत ज्यादा वैरायटीज मौजूद हैं. विजिटर भावेश शर्मा ने बताया कि यह बहुत सुंदर जगह है. मैंने यहां अलग-अलग तरह की तितलियां देखी हैं. यह एक देखने लायक जगह है. यहां आकर बहुत अच्छा लगता है.
कब से हुई थी इस पार्क की शुरुआत?
आपको बता दें कि मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क की शुरूआत इस साल 24 जून को हुई थी. इस पार्क को तितलियों की ब्रीडिंग के लिए भी बेहतर जगह माना जा रहा है. वन अधिकारियों के मुताबिक, तितली की ज़ेबरा स्किपर प्रजाति इस पार्क के अलावा पूरे भारत में कहीं और नहीं पाई जाती है. वन विभाग, जिले के कई दूसरे इलाकों में भी इसी तरह के बटरफ्लाई पार्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: देश में कुल कितने बाघ? 5 साल में कितनों ने गंवाई जान? जारी हुआ चौंकाने वाला आंकड़ा