NEET UG Final Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके बाद मेरिट में भी बदलाव हुआ है.
27 July, 2024
NEET UG Final Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने लंबे इंतजार के बाद मेडिकल के स्नातक कोर्सों में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद परिणाम जल्द घोषित होने की जानकारी साझा की थी. शुक्रवार शाम को जारी नीट-यूजी 2024 के संशोधित परिणाम में कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य भी सामने आए है. परिणाम के बाद न केलव टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 पर आ गई है, बल्कि पात्रता हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में भी कमी आई है. यह संख्या 13.16 लाख से घटकर 13.15 लाख पर आ गई है.
परिणाम के बाद पहले टॉपर घोषित किए गए 67 अभ्यर्थियों में से 44 ने भौतिकी (Physics) के सवाल के लिए दिए मार्क्स के चलते फुल मार्क्स पाए थे. इसके बाद NTA ने कुछ एग्जाम सेंटरों पर समय की बर्बादी के एवज में 6 उम्मीदवारों को दिए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए. इसके चलते टॉपर्स की संख्या घटकर 61 हो गई. यहां पर बता दें कि NTA नीट-यूजी एग्जाम लेता है. इसमें सफल और मेरिट के अनुसार छात्रों को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और मेडिकल से संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है.
दिल्ली के मृदुल पहले स्थान पर
नीट-यूजी 2024 के संशोधित परिणाम में देश की राजधानी दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के आयुष नौग्रेय हैं. यहां पर यह बता देना भी जरूरी है कि इससे पहले घोषित परिणाम में मेरिट की सूची में मृदुल ने तीसरा स्थान जबकि आयुष ने चौथा स्थान पाया था. यह पर बता दें कि मेरिट तय करते समय समान अंक आने पर शीर्ष स्थान की यह वरीयता तय करने में पहले छात्रों के भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (chemistry) व जीव विज्ञान (biology) के अंकों पर विचार किया जाता है. इसके बाद मेरिट तय करने के लिए छात्रों के अंक समान होने पर छात्रों की उम्र और परीक्षा में उनके प्रयासों को ध्यान में रखा जाता है.
यहां भी पढ़ें : UP Politics: BJP की मजबूरी या मजबूती हैं योगी ? यूपी में घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री