IND vs SL : टीम इंडिया के नए टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि कप्तान की भूमिका न निभाने के बावजूद उन्हें मैदान पर नेतृत्व करने में मजा आता है.
26 July, 2024
IND vs SL: टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की T20 सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है. शनिवार को वह अपना पहला T20 मैच खेलेगी. इससे पहले T20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि कप्तान की भूमिका नहीं निभाने के बावजूद उन्होंने मैदान पर लीडर होने का आनंद लिया है. सूर्या ने कहा कि उन्होंने वर्षों से विभिन्न कप्तानों की अगुवाई में क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार को टीम इंडिया (Team India) का नया T20 कप्तान बनाया गया है.
टीम की कमान संभाला एक बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने हमेशा मैदान पर लीडर की भूमिका का आनंद लिया है. भले ही मैं कप्तान नहीं था. बावजूद इसके मैंने हमेशा अलग-अलग कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि टीम की कमान संभालना एक अच्छा एहसास और एक बड़ी जिम्मेदारी है. सूर्या ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते को किया साझा
सूर्यकुमार यादव ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. गंभीर और मेरा रिश्ता खास और मजबूत है. सूर्या ने कहा कि 2014 में मैंने KKR में उनके नेतृत्व में खेला है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर जानते हैं कि मैं कैसे काम करता हूं, जब मैं अभ्यास सत्र में आता हूं तो मेरी मानसिकता क्या होती है. मैं यह भी जानता हूं कि वह कोच के रूप में कैसे काम करने की कोशिश करते हैं?