Rahul Gandhi Hearing: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मानहानी मामले में शुक्रवार को MP-MLA कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया.
26 July, 2024
Rahul Gandhi Hearing: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मानहानी मामले में शुक्रवार को MP-MLA कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया. राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि मुझे सियासी वजहों से फंसाया गया है.बयान दर्ज कराने के बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है. उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है और इसी मामले में शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था.
सभी आरोपों को कर दिया खारिज
बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी. हालांकि राहुल गांधी अगली सुनवाई में कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे. कोर्ट में राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सारा मामला राजनीतिक रूप से प्रेरित है. मुझ पर इल्जाम लगाया जा रहा है. मेरी छवि को खराब करने की यह एक साजिश है. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी भी गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया है.
2 जुलाई को नहीं हुए थे कोर्ट में पेश
बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी थी. इसके बाद विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले में राहुल गांधी को 2 जुलाई को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी कारण से वो उस समय कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. उस समय राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में यह दलील दी कि लोकसभा का सत्र चल रहा है, इसलिए वो कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे. इसके बाद उन्हें 26 जुलाई तक का समय कोर्ट में पेश होने के लिए दिया गया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 2018 में BJP नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरू में एक जनसभा में राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9 बजे के करीब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे और फिर सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा’, Kargil Vijay Diwas पर पीएम मोदी की दो टूक – कभी कामयाब ना होंगे पड़ोसी के मंसूबे