Lawrence Bishnoi Gang In Bihar: इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से अमेरिका निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे.
25 July, 2024
Lawrence Bishnoi Gang In Bihar: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को राजस्थान से बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज पुलिस ने STF की मदद उसे अजमेर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का झारखंड के गैंगस्टर से भी संबंध बताए जा रहा है. इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से अमेरिका निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुडे़ होने की बात कबूली
बिहार के गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर राजस्थान के अजमेर भेजी गई. निशानदेही पर वहां से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुडे़ होने की बात कबूल की. साथ ही पुलिस को कई अहम सबूत भी मिले. आरोपी की पहचान अजमेर निवासी दिनेश रावत के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है.
अमेरिका निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ-साथ झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग (Aman Sahu Gang) से भी जुड़े होने की बात सामने आई है. इन दोनों गैंग से इस आरोपी के क्या संबंध हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा की अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि कई आरोपियों के नाम पूछताछ में सामने आए हैं. बता दें कि इससे पहले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से अमेरिका निर्मित अत्याधुनिक हथियार ग्लॉक पिस्टल (Glock Pistols) बरामद किए गए थे.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश
पुलिस ने दोनों आरोपियों को यूपी-बिहार के बॉर्डर की बलथरी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था. अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान की गई. इसमें से एक कमल राव राजस्थान के अजमेर जिले के बंगलिश वाश थानाक्षेत्र के केशरपुरा का रहने वाला है. दूसरा आरोपी शांतनु शिवम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थानाक्षेत्र के बोआरीडीह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही अलर्ट मोड पर है. ऐसे में पुलिस को शक है कि बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या? पश्चिम बंगाल की नहर में मिला सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री का शव