Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने गुरुवार को दलबदल विरोधी कानून के तहत 2 विधायकों को 26 जुलाई से अयोग्य घोषित कर दिया.
25 July, 2024
Jharkhand Politics: झारखंड में दलबदल कानून के तहत विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो (Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लोबिन हेमब्रोम (Lobin Hembrom) और कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल (Jai Prakashbhai Patel) को विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है. यह फैसला तब आया है जब शुक्रवार से विधानसभा का 6 दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है. दरअसल, JMM और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोबिन हेम्ब्रोम और जय प्रकाश भाई पटेल के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कदम उठाने की मांग की थी.
लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल लोकसभा सीट से लड़ा था चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लोबिन हेम्ब्रम ने JMM से बगावत कर दी थी. इसके बाद राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनके खिलाफ JMM ने विजय हंसदक को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, राजमहल लोकसभा सीट से लोबिन हेम्ब्रम चुनाव हार गए थे.
BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे जय प्रकाश भाई पटेल
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP नेता और मांडू विधानसभा सीट से विधायक रहे जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ाया था. इस सीट से BJP ने मनीष जायसवाल को टिकट दिया था. मनीष जायसवाल ने जय प्रकाश भाई पटेल को 2.76 लाख वोटों से इस चुनाव में मात दी थी.