UP News : समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक की हत्या करने के आरोप में जेल में सजा काट रहे पूर्व BJP विधायक उदयभान करवरिया (Udaybhan Karvaria) को जेल से रिहा कर दिया गया है.
25 July, 2024
UP News : प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व BJP विधायक उदयभान करवरिया (Udaybhan Karvaria) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ( Anandiben patel) की ओर से क्षमादान दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया. BJP विधायक जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उदयभान करवरिया की रिहाई के आदेश बुधवार शाम को मिले थे. आदेश पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुवार सुबह रिहा कर दिया गया.
जिला मजिस्ट्रेट ने जेल से रिहा करने की सिफारिश की थी
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट ने BJP विधायक उदयभान करवरिया का जेल में अच्छे आचरण का हवाला देते हुए रिहा करने की राज्य सरकार से सिफारिश की थी. इसके बाद राज्यपाल ने जेल से रिहा करने का आदेश पारित किया. दरअसल, राज्यपाल को यह अधिकार होता है कि वह संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत किसी कानून के विरुद्ध दोषी को क्षमा, विलंब, राहत या सजा देने या सजा को निलंबित, माफ या कम कर सके.
पिछले सप्ताह ही क्षमा आदेश हुआ था जारी
समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर यादव की अगस्त 1996 में तत्कालीन BJP विधायक उदयभान करवरिया ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रयागराज में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने हत्या के लिए 4 नवंबर, 2019 को BJP विधायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद BJP नेता को जेल भेज दिया गया था. जिला मजिस्ट्रेट ने उदयभान करवरिया की जेल से रिहाई के लिए राज्य सरकार से सिफारिश की थी, जिसके बाद पिछले सप्ताह राज्यपाल ने जेल से रिहा करने का आदेश पारित किया.