Kangana Ranaut News : कंगना रनौत के निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है.
25 July, 2024
Kangana Ranaut News : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कंगना रनौत के निर्वाचन को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है. जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने इस मामले में कंगना रनौत से 21 अगस्त तक जवाब मांगा है.
कंगना के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, किन्नौर के रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि तय मानदंड पूरे होने के बावजूद उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था तो फिर ऐसे में कंगना रनौत का चुनाव भी रद्द कर देना चाहिए. कंगना रनौत के साथ इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर (मंडि के डिप्टी कमिश्नर) को भी पक्षकार बनाने की मांग की गई है. बता दें कि लायक राम नेगी वन विभाग के पूर्व कर्मचारी हैं. चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने समय से पहले रियाटरमेंट ले लिया था और नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपना ‘नो ड्यूज’ सर्टिफिकेट भी पेश किया था.
नो ड्यूज पाने के लिए दिया गया था एक दिन का समय
लायक राम नेगी ने बताया कि उन्होंने बिजली-पानी, टेलीफोन आदि विभागों सो नो ड्यूज पाने के लिए एक दिन का समय दिया गया था, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जब लायर राम नेगी ने अपने सभी प्रमाण पत्र पेश कर दिए फिर भी रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. बता दें कि अगर याचिकाकर्ता यह साबित करने में असफल हो जाता है कि उसका नामांकन पत्र अवैध रूप से खारिज किया गया था तो फिर हाई कोर्ट मंडी में चुनाव को दी गई चुनौती को अमान्य घोषित कर सकता है.
यह भी पढ़ें : सरयू नदी के तट पर अब वाटर स्क्रीनिंग से देख पाएंगे आरती, योगी सरकार ने दी सौगात