Ayodhya ‘Saryu Aarti’: अब आप सरयू नदी के घाटों पर वाटर और साउंड सिस्टम की मदद से पवित्र आरती देख सकेंगे और इसमें शामिल हो पाएंगे.
25 July, 2024
Ayodhya ‘Saryu Aarti’: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप सरयू नदी के घाटों पर वाटर स्क्रीनिंग और साउंड सिस्टम की मदद से पवित्र आरती देख सकेंगे और इसमें शामिल हो पाएंगे. राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सरयू नदी के घाटों पर नया सिस्टम लगाया जा रहा है. इससे हर कोई शाम की आरती में हिस्सा ले पाएगा.
तकनीक की मदद से हो पाएंगे आरती में शामिल
मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना है कि कई श्रद्धालु ऐसे हैं, जो पहले आरती में शामिल नहीं हो पाते थे, लेकिन अब तकनीक की मदद से हर कोई इसमें शामिल हो पाएगा. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वाटर स्क्रीनिंग और साउंड सिस्टम सरयू नदी के घाटों पर लगा दिया जाएगा. बता दें कि सरयू नदी के तट पर हर शाम सूर्यास्त के समय आरती की जाती है. इस आरती में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं और दीपक जलाकर पवित्र नदी की पूजा करते हैं.
क्यों लगाई जा रही वाटर स्क्रीनिंग ?
दरअसल, शाम के समय में जब सरयू नदी के तट पर आरती की जाती है तो उसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसे में कई लोग आरती नहीं देख पाते हैं, जिसे देखते हुए वहां पर वाटर स्क्रीनिंग लगाई जा रही है साथ ही साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है. जब वाटर स्क्रीनिंग लग जाएगी तो श्रद्धालु मां सरयू जी की आरती बिना किसी दिक्कत के आसानी से देख सकेंगे. साउंड सिस्टम के जरीए दिव्य आरती की भव्यता लोगों तक पहुंच पाएगी, जो कि उनके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. ट्रस्ट का कहना है कि इस पहल से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: देशभर में मॉनसून का प्रभाव, मुंबई समेत कई राज्य का हाल-बेहाल