Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को संसद भवन परिसर में किसान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
24 July, 2024
Rahul Gandhi: लोकसभा (Loksabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को संसद भवन परिसर में किसान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी दिलाने के लिए केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (NDA) पर दबाव डालेगा. किसानों को MSP के लिए कानूनी गारंटी मिले यह भी सुनिश्चित करेगा.
किसान की समस्याओं से कराया अवगत
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद राहुल गांधी को किसानों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मुद्दे पर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे कि किसानों को MSP के लिए कानूनी गारंटी मिले.
बैठक में शामिल थे 12 किसान नेता
संसद भवन परिसर में किसान के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल थे. उन्होंने राहुल गांधी को अपने-अपने राज्यों में किसानों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया.
किसान नेताओं को पहले नहीं मिली थी एंट्री
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसान नेताओं से मुलाकात करने के लिए उन्हें संसद भवन बुलाया था, लेकिन जब किसान नेता संसद भवन पहुंचे तो उन्हें अंदर आने की एंट्री नहीं मिली. इस पर सांसद राहुल गांधी भड़क गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सभी लोग किसान हैं इसलिए इन्हें अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. हालांकि, राहुल गांधी के एतराज के बाद किसान नेताओं को अंदर आने की अनुमति दे दी गई.
यह भी पढ़ें: आरक्षण कानून को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, CM नीतीश कुमार हुए नाराज