Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के विधायकों पर भड़क गए और कहा कि मैंने सभी पार्टियों के पहल पर ही जातिगत गणना करवाया था.
24 July, 2024
Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के विधायकों पर भड़क गए और कहा कि मैंने सभी पार्टियों के पहल पर ही जातिगत गणना करवाई थी. आप इस पर सवाल उठाते हैं, चर्चा करते हैं लेकिन आप लोग सुनना ही नहीं चाहते हैं. दरअसल, नीतीश कुमार RJD की महिला विधायक पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से हमने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है.
आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जातिगत गणना कराकर हमने सारी जानकारी ली है. इसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. जातिगत गणना कराने से 94 लाख गरीबों की पहचान की गई. इसके बाद सरकार ने सभी को दो-दो लाख रुपया देना शुरू किया. सीएम ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने अभी आरक्षण पर रोक लगा दी है, लेकिन सरकार ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इसके साथ ही नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी आग्रह किया गया है.
केंद्र सरकार कर रही मदद
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 से बिहार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है, लेकिन कांग्रेस ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया था. आज केंद्र सरकार हमारी पूरी तरह से मदद कर रही है, हमें विशेष पैकेज दिया जा रहा है. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायक नए आरक्षण को 9वींअनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले बुधवार को कांग्रेस विधायक झाल बजाते हुए विधानसभा पहुंचे थे और कहा कि अगले पांच साल तक अब हम झाल बजाएंगे.
यह भी पढ़ें : Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत