142
04 जनवरी 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जादुई स्पैल ने भारत को दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-1 से बराबर पर ला दिया। भारत ने टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट की हरा दिया । दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर टीम को पांचवें सत्र के अंदर जीत दिलायी।
यह पहली जीत थी जिसे बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के लिये याद रखा जायेगा। सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छह विकेट के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभायी थी।