Delhi Weather Update: सावन के आगमन के साथ ही दिल्ली-NCR में भी मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की मेहरबानी शुरू हो गई है. मंगलवार दोपहर बाद से दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
24 July, 2024
Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR समेत देशभर में अब मॉनसून सक्रिय है और झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच सावन के आगमन के साथ ही दिल्ली-NCR में भी मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की मेहरबानी शुरू हो गई है. मंगलवार दोपहर बाद से दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों की सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई.
तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह बारिश होगी, जिससे जहां एक ओर मौसम सुहाना हो जाएगा तो वहीं, गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी.
गिरेगा न्यूनतम और अधिकतम पारा
दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर जारी बारिश के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी. इसके चलते उमस से छुटकारा मिलेगा.
पिछले काफी समय से रूठा था मॉनसून
यहां पर बता दें कि मॉनसून 2024 में दिल्ली-NCR में समय से पहले ही दस्तक दे दी थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह रूठ गया. बीच-बीच में हल्की बारिश होती रही, लेकिन झमाझम बारिश का दौर थम गया. अब एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हुआ है और पूरे सप्ताह ही झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इसके तापमान गिरेगा और उमस से भी राहत मिलेगी.
बारिश की वजह से कई इलाकों में हुआ जलभराव
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की सुबह बारिश जमकर हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने शहर में दिल्ली-NCR में हल्की आंधी और बारिश होने का आसार हैं. वहीं, यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की भी संभावना जताई.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Forecast: दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश और कब मिलेगी उमस से राहत? फटाफट जान लें IMD का ताजा ALERT