Budget Session 2024: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान भी अब सामने आ गया है. इस बजट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह कुर्सी बचाओ बजट है.
23 July, 2024
Budget Session 2024: संसद में आम बजट 2024-25 पेश हो जाने के बाद जहां BJP के नेता इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान भी अब सामने आ गया है. इस बजट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह कुर्सी बचाओ बजट है.
मित्रों को खुश करने वाला बजट
राहुल गांधी ने कहा कि यह सहयोगियों को खुश करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की कीमत पर BJP सहयोगियों से खोखले वादे करती है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने मित्रों को खुश करने के लिए इस बजट को लाया है. इस बजट से केवल अडानी-अंबानी को फायदा मिलेगा. आम आदमी को कोई राहत नहीं मिलेगी. राहुल गांधी ने बजट को कॉपी पेस्ट बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट से कॉपी किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया ‘नकलची बजट’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया है- ‘कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’. मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांट रहा है ताकि NDA बचा रहे. यह देश की तरक्की का बजट नहीं, मोदी सरकार बचाओ बजट है.’
मायावती ने कहा – मायूस करने वाला बजट
BSP अध्यक्ष मायावती ने भी बजट को लेकर कहा कि यह उम्मीदों को पूरा करने वाला कम और मायूस करने वाला ज्यादा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- ‘संसद में पेश हुआ बजट ने कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों और वंचितों को मायूस किया है. क्या इस बजट से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई खत्म हो जाएगी? बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए दावा किया कि इसमें युवाओं और किसानों के हितों की अनदेखी की गई है.
यह भी पढ़ें : Budget 2024: आधार कार्ड की तरह जमीनों का बनेगा ‘पहचान पत्र’, मानचित्र होंगे डिजिटल, जानें क्या होंगे सुधार