Union Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री ने यूनियन बजट में विभिन्न घोषणाएं की हैं. केंद्र ने सोना-चांदी पर टैक्स घटाया है तो अमोनियम नाइट्रेट और गैर-बायोडिग्रेडेबल पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है.
23 July, 2024
Union Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत टैक्स घटाकर राहत देने का काम किया है. साल 2024-25 का बजट पेश करते हुए सीतारमन ने फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर से शुल्क हटाने की घोषणा की, जबकि स्पेसिफिक टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस पर टैक्स 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.
झींगा और मछली आहार के टैक्स में हुई कटौती
रत्न एवं आभूषण उद्योग की लंबे समय से मांग रही है कि सोने, चांदी और प्लैटिनम के सीमा शुल्क में कटौती की जानी चाहिए. सीतारमन ने ब्रूड स्टॉक, झींगा और मछली आहार में 5 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा है. दूसरी ओर सरकार नेअमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम टैक्स बढ़ाकर 10 प्रतिशत और गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है.
पारंपरिक मजदूर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचेंगे वस्तु!
उन्होंने यह भी कहा कि MSME को उत्पाद बेचने में सक्षम बनाने के लिए PPP (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मॉडल में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इससे स्थानीय मजदूर अपने उत्पादन को इंटरनेशनल स्तर पर भी बेच सकते हैं. इसके अलावा सीतारमन ने सोलर सेल और पैनलों (Solar Cells and Panels) के विनिर्माण (Manufacturing) में छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं (Capital Goods) की सूची का विस्तार करने का भी प्रस्ताव रखा है.