Home Top News2 Union Budget Session 2024: मोबाइल फोन-चार्जर हुए सस्ते, कैंसर की 3 दवाइयों पर मिली छूट; जानिए बजट की महत्वपूर्ण बातें

Union Budget Session 2024: मोबाइल फोन-चार्जर हुए सस्ते, कैंसर की 3 दवाइयों पर मिली छूट; जानिए बजट की महत्वपूर्ण बातें

by Rashmi Rani
0 comment
मोबाइल फोन चार्जर हुए सस्ते, कैंसर की 3 दवाइयों पर मिली छूट; जानिए बजट की महत्वपूर्ण बातें

Union Budget Session 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पूर्ण बजट पेश किया. यह उनका लगातार 7वां बजट है.

23 July, 2024

Union Budget Session 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पूर्ण बजट पेश किया. यह उनका लगातार 7वां बजट है. बजट में युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का एलान किया गया है.

Union Budget 2024 Highlights

  • संसद की कार्यवाही को बुधवार (24-July-2024) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

बिहार के लिए बड़ा एलान

  • विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर को विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में बदला जाएगा
  • राजगीर का व्यापक विकास किया जाएगा
  • नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
  • नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किया जाएगा
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी.
  • मोबाइल फोन-चार्जर अब सस्ते होंगे. मोबाइल फोन उद्योग को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि मैं मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में अक्सर बाढ़ आ जाती है. नेपाल में बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं के निर्माण की योजना अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है. हमारी सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. वहीं, असम भी हर साल बाढ़ से जूझता है. इसके साथ ही भूस्खलन और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है तो ऐसे में आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • 100 शहरों में या उसके आसपास निवेश के लिए तैयार “प्लग एंड प्ले” औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे. राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक पार्क स्वीकृत.

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े एलान

  • 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था
  • रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाएं
  • बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का एलान
  • बिहार में बनेगा बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस
  • पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस का होगा निर्माण
  • बक्सर में गंगा नदी पर बनेगा दो लेन का पुल
  • बिहार को एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान
  • छात्रों को मिलेगा 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन
  • पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
  • नौकरियों में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
  • आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू की जाएगी. यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी, 63,000 गांवों को कवर करेगी, जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ मिलेगा.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.
  • केंद्रीय बजट 2024-25 में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा.
  • निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का एलान कर दिया है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा. हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा.

केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्ताव

  • महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये
  • उत्तर पूर्व क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
  • राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
  • शिक्षा ऋण को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
  • किसानों को 2024-2025 के बजट में राहत मिली है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.
  • लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. गौरव गोगोई ने कहा कि हम जो कई सालों से देखते आ रहे हैं, वही इस बजट में भी देखने को मिलेगा. PM मोदी इस बजट के जरीए अपने करोड़पतियों मित्रों की मदद करेंगे. इस बजट में यहीं बताया जाएगा कि पीएम मोदी के करीबी लोगों की कंपनियों को बैंक और टैक्स नियमों से कैसे राहत मिलेगी. ईमानदार टैक्सपेयर्स को खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.
  • केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. बस थोड़ी ही देर में वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
  • पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. जहां वो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि इस बैठक में राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित बजट कैबिनेट के सामने रखा जाएगा, जिस पर कैबिनेट अधिकारिक मुहर लगाएगी. इसके बाद बजट को सदन में पेश किया जाएगा.
  • बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच गई हैं. धीरे-धीरे कैबिनेट मंत्रियों संसद में पहुंचने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाहऔर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच गए हैं.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचीं संसद
  • केंद्रीय बजट 2024-25 पेश होने से पहले उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. आज जो बजट पेश होगा उससे हमें उम्मीद है कि उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ मिलेगा.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची. जहां अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ आई नजर. करीब 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी.

पूंजीगत खर्च पर जोर देगा केंद्र

मोदी 3.0 के पहले बजट में राजकोषीय घाटा (सरकारी खर्च और आय के बीच अंतर) जो फरवरी के अंतरिम बजट में 5.1 प्रतिशत था और पिछले वर्ष 5.8 प्रतिशत रहा था. इस बार टैक्स में बढ़ोतरी होने के बाद राजकोषीय घाटा कम हो सकता है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का पूंजीगत खर्च 11.1 लाख करोड़ रुपये है. पिछले साल 9.5 लाख करोड़ रुपये था, यह खर्च इसलिए बढ़ा है क्योंकि केंद्र बुनियादी ढांचे के निर्माण (Construction of Infrastructure) पर जोर दे रही है. साथ ही राज्य सरकारों को भी पूंजीगत खर्च को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

सकल कर राजस्व पिछले साल के मुकाबले अधिक

बता दें कि केंद्र ने अंतरिम बजट में 2024-25 के लिए सकल कर राजस्व (Gross Tax Revenue) 38.31 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था, जो पिछले साल के मुकाबले 11.46 प्रतिशत से अधिक है. इसमें पर्सनल टैक्स (व्यक्तिगत + कॉर्पोरेट टैक्स) से 21.99 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष टैक्स (सीमा शुल्क + उत्पादक + GST) से 16.22 लाख करोड़ मिलने का अनुमान लगाया था.

यह भी पढ़ें : Bihar के 13 करोड़ लोगों का टूटा सपना, नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा; जाने स्पेशल पैकेज पर क्या बोली सरकार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00