Economy Survey 2024 : आर्थिक सर्वेक्षण में कई दावे किए गए हैं. इसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में जोर देगी, ताकि देश में एग्रीकल्चर को विकास का इंजन बनाया जाए सके.
22 July, 2024
Economy Survey 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया है. इकोनॉमी सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की उम्मीद है. सरकार ने दावा किया कि भले ही कुछ सेक्टरों में महंगाई बढ़ी है, लेकिन सभी कैटेगरी को देखा जाए तो महंगाई पर काबू किया गया है.
ग्लोबल संकट से सप्लाई पर पड़ा असर
वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को पेश करते हुए कहा कि मोदी सरकार का अभूतपूर्व तीसरा लोकप्रिय जनादेश राजनीतिक और नीतिगत निनंतरता का संकेत देता है. वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के बाद रिकवरी करने के लिए घरेलू मोर्चे पर कई अहम कदम उठाए गए. इसके अलावा ग्लोबल संकट से सप्लाई पर भी असर संभव है. वहीं, ग्लोबल मांग को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है. उन्होंने कहा कि भू-राजनीति के तनाव से RBI की नीतियों पर भी असर पड़ा है.
केंद्र देगा एग्रीकल्चर के विकास पर जोर
रिपोर्ट के अनुसार देश की प्रगति में कृषि क्षेत्र विकास के इंजन के रूप में काम करेगा और सर्वे में एग्रीकल्चर सेक्टर में जोर देने की बात कही गई है. केंद्र अब ड्रोन हब बनाने को लेकर कई अहम कदम उठा सकती है. दूसरी तरफ सरकार गरीब और कम आय वाले उपभोक्ताओं के लिए उच्च खाद्य कीमतों के कारण होने वाली कठिनाइयों को प्रत्यक्ष लाभ देने के लिए खरीद के लिए कूपन के माध्यम से संभाला जाएगा.
यह भी पढ़ें- अब RSS के आयोजनों में शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, NDA सरकार के फैसले का शुरू हुआ विरोध