Rahul Gandhi Oommen Chandy Award : ओमान चांडी फाउंडेशन ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को इस पुरस्कार की घोषणा की.
21 July, 2024
Rahul Gandhi Oommen Chandy Award : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की स्मृति में प्रथम ओमान चांडी पुरस्कार के लिए चुना गया है. राहुल को सम्मान में एक लाख रुपये की धनराशि और प्रसिद्ध कलाकार-फिल्म प्रोड्यूसर नेमोम पुष्पराज की ओर से डिजाइन की गई एक मूर्ति भेंट की जाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की समस्या सुनी
ओमान चांडी फाउंडेशन ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार को इस पुरस्कार की घोषणा की. फाउंडेशन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता हैं और उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लोगों की समस्या सुनी और उसके समाधान के लिए काम किया. बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ मंडल ने पुरस्कार विजेता के तौर पर राहुल गांधी का चयन किया है.
कौन हैं ओमान चांडी
ओमान चांडी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. उन्होंने साल 2022 में राज्य के सबसे लंबे समय तक विधानसभा के सदस्य रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह बीते 53 सालों से लगातार विधायक थे और साल 1970 में पहली बार केरल की विधानसभा पुठुपल्ली से विधायक चुने गए थे. तब उम्र सिर्फ 27 वर्ष थी. इसके बाद वह लगातार 11 बार चुनाव में जीते. 2 बार केरल के मुख्यमंत्री रहे. 18 जुलाई 2023 को उनका देहांत हो गया है. अब उनकी याद में ओमान चांडी पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत में ‘Freedom Of Press’ पर छिड़ी बहस, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने राहुल गांधी को लिखा पत्र; कर दी बड़ी मांग