Kedarnath Landslide: केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिसमें कई यात्रियों के दबे होने की सूचना है.
21 July, 2024
kedarnath Landslide: केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिसमें कई यात्रियों के दबे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ जब यात्री श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग से जा रहे थे. इस दौरान चीरवासा नामक स्थान पर अचानक ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर गिर गया. मलबे की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 8 से अधिक लोग घायल हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री गौरीकुंड से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच भूस्खलन होने से श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. इस घटना को लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने कहा कि आपदा कन्ट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीमों को मौके पर भेजा गया और राहत-बचाव कार्य में लगाया गया.
सीएम धामी ने जताया दुख
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- ‘केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की खबर मिली है, जो कि अत्यंत दुःखद है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लगातार अधिकारियों से हादसे को लेकर अपडेट ले रहा हूं. हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज के आदेश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
यह भी पढ़ें : यूपी के बाद अब उज्जैन में भी आदेश जारी, दुकानों के बाहर लगानी होगी नेम प्लेट; बताना होगा मालिक का नाम