Eco Park Patna: बिहार के मनोरम स्थलों में से एक राजधानी वाटिका है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का थीम पार्क माना जाता है.
21 July, 2024
Eco Park Patna: अत्यधिक प्रदूषण, तनाव और भागमभाग भरी जिंदगी में यदि कोई चीज हमें राहत दे सकती है तो वो प्रकृति ही है, लेकिन शहरों में प्रकृति के करीब रह पाना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में पार्क ही एकलौता विकल्प होता है, जो प्रकृति के करीब ले जाता है. बिहार की राजधानी पटना में भी एक ऐसा ही पार्क मौजूद है. इसे राजधानी वाटिका या फिर Eco Park Patna के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप यहां पहली बार जा रहे हैं तो इस सुन्दर और अद्भुत जगह के बारे में कुछ खास बातें जान लें तो पार्क में घूमने की मजा दोगुना हो जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का थीम पार्क
राजधानी वाटिका को अंतरराष्ट्रीय स्तर का थीम पार्क माना जाता है. इस पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए पार्क, झूले, झरना, बोट राइड, जैसी कई सुविधाएं हैं. इसके साथ ही इसकी खास बात यह है कि इस पार्क में 3000 तरह के पौधे लगाए गए हैं. इस पार्क को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में पानी के फव्वारे, बच्चों का पार्क और कैफेटरिया है. वहीं, दूसरे भाग में राशि वन, गुरु वाटिका, नक्षत्र वन, बुद्ध वाटिका, तीर्थंकर वन, केवली और पंचवटी वन हैं.
पहाड़ के आकार का बनाया गया झरना
राजधानी वाटिका में एक कृत्रिम झरना भी मौजूद है जो हर किसी को आकर्षित करता है. इसकी ऊंचाई करीब 70 फीट है. झरने को पहाड़ के आकार का बनाया गया है. पटना शहर में ऐसा पहला झरना है, जहां लोग इसके साथ खूब सेल्फी लेते हैं. इस झरने के कारण पार्क की खूबसूरती में चार-चांद लग गया है. इस पार्क में कई सारे कमरे भी बने हुए हैं.
पार्क में है एक़्वा जॉर्बिंग
इस पार्क में एक़्वा जॉर्बिंग भी है. यह एक पानी का खेल होता है, जिसे बड़े और बच्चे दोनों ही खेलना पसंद करते हैं. इस खेल में व्यक्ति को गुब्बारे में डाल दिया जाता है और फिर गुब्बारे को झील में छोड़ दिया जाता है. पेंटबॉल के बाद सबसे आसान और सुरक्षित खेल एक़्वा जॉर्बिंग ही है. इस खेल में किसी को कोई भी चोट लगने का खतरा नहीं होता है. व्यक्ति इस गुब्बारे में चल, दौड़ या कूद भी सकता है.
घर के बर्तनों से बना कैक्टस
Eco Park Patna में स्टेनलेस स्टील के बर्तनों से बना 26 फुट का कैक्टस है. इसे प्रसिद्ध भारतीय कलाकार सुबोध गुप्ता ने बनाया है. इस कैक्टस को हमारे घरों में रोजना उपयोग होने वाले कटोरे, टिफिन बॉक्स, प्लेट,चम्मच और अन्य बर्तनों से बनाया है. कैक्टस को विशेष प्रकार की 316 ग्रेड वाली स्टैनलेस स्टील से बनाया गया है. इससे होता यह है कि चाहे कोई भी मौसम हो कैक्टस पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें : WHC के 46वें सत्र की मेजबानी के लिए तैयार भारत, 10 दिन तक होगा आयोजन; पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन