Home Featured Weekend पर घरों में हो रहे हैं बोर? तो अपने पार्टनर के साथ बना सकते हैं इन जगहों पर घूमने का Plan

Weekend पर घरों में हो रहे हैं बोर? तो अपने पार्टनर के साथ बना सकते हैं इन जगहों पर घूमने का Plan

by Arsla Khan
0 comment
Weekend पर घरों में हो रहे हैं बोर? तो अपने पार्टनर के साथ बना सकते हैं इन जगहों पर घुमने का Plan

Weekend Tour : अब आपको हर वीकेंड (Weekend) पर घरों में बोर होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर आप घूम-फिर सकते हैं.

21 July, 2024

Weekend Tour : अगर आप भी वीकेंड (Weekend) पर घरों में बोर रहे हैं और दिल्ली-एनसीआर में घूमना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल दिल्ली वालों को हमेशा अपने आसपास ऐसी जगहों की तलाश रहती है, जहां वो कुछ ही घंटे में घूमकर वापस आ सकें. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कुछ घंटों में पहुंच सकते हैं. इन जगहों पर आप एक दिन में घूम-फिरकर वापस भी लौट सकते हैं.

एक दिन में घूमने वाली जगह

दिल्ली के पास एक दिन के लिए आप इन जगहों पर डे आउट कर सकतें हैं. मुरथल (Murthal Village in Haryana), ऊंचा गांव (Uncha Gaon), नूर महल (Nurmahal City in Punjab), वृंदावन (Vrindavan City in Uttar Pradesh) जैसी जगहों पर आपको कई मंदिर, गुरुद्वारे घूमने के लिए मिल जाएंगे.

4 घंटे दूर वाली जगह

तिजारा फोर्ट (Tijara Fort-Palace – 19th Century, Alwar) , मानेसर (Manesar), नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort-Palace – 15th Century, Delhi-Jaipur Highway), सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve), मांडवा (Mandwa), ये दिल्ली के पास 4 घंटे दूर वाली जगहें हैं, जहां आप 4 घंटे से भी कम में आराम से पहुंच सकते हैं. इन जगहों पर राजे-रजवाड़ों का फोर्ट देखने को मिल सकता है. जहां आपको Epic and Historical Vibes आएंगी.

पास के Hill Station

उत्तराखंड में लैंसडाउन (Lansdowne Town in Uttarakhand) और हरियाणा में मोरनी (Morni Village in Haryan) काफी फेमस हैं. इसके बाद आप विकल्प के तौर पर मनाली (Manali Town in Himachal Pradesh), मसूरी (Mussoorie Municipality in Uttarakhand), शिमला (Shimla City in Himachal Pradesh), नैनीताल (Nainital Town in Uttarakhand) जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां गर्मी भी नहीं लगेगी.

Weekend पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

मनाली (Manali Town in Himachal Pradesh), मसूरी (Mussoorie Municipality in Uttarakhand), श्रीनगर ( Srinagar City in Jammu and Kashmir), दार्जिलिंग (Darjeeling City in West Bengal), ऊटी (Ooty Town in Tamil Nadu), कोवलम (Kovalam City in Kerala), जैसलमेर (Jaisalmer City in Rajasthan), इन जगहों पर आप खुल कर एक्सप्लोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Weekend Sanskrit : बेंगलुरू के पार्क में हर वीकेंड सिखाई जाती है संस्कृत, PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00