WHC: विश्व धरोहर समिति(World Heritage Committee) 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है.
21 July, 2024
WHC: विश्व धरोहर समिति (World Heritage Committee) का 46वां सत्र पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है. रविवार (21 जुलाई) से आगामी 31 जुलाई के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह आयोजित होगा. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि हाल में ही सार्वजनिक कला परियोजना शुरुआत की गई और इसमें देश की सांस्कृतिक विरासत और यूनेस्को विरासत पर कलाकृतियां बनाई गईं.
विश्व धरोहर स्थलों की संख्या बढ़कर हुई 42
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा कि पिछले साल सितंबर में ‘होयसल के पवित्र समूह’ को प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली थी. यहीं नहीं, भारत में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संख्या भी बढ़कर अब 42 हो गई है, जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है. विश्व धरोहर स्थलों में सांस्कृतिक श्रेणी में 34, प्राकृतिक श्रेणी में 7 और 1 मिश्रित संपत्ति है. इस सूची में दिल्ली का लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार, आगरा में स्थित ताजमहल, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष और बिहार में महाबोधि मंदिर, कर्नाटक में होयसल के पवित्र मंदिर और पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन शामिल हैं.
छठे नंबर पर भारत
गौरतलब है कि भारत दुनिया में यूनेस्को स्थलों की सूची में छठे नंबर पर है. यूनेस्को स्थलों की छठी सबसे बड़ी संख्या भारत में ही है. ASI के मुताबिक जिन देशों में 42 या उससे ज्यादा विश्व धरोहर स्थल हैं वो इटली, स्पेन, जर्मनी, चीन और फ्रांस हैं.