Best Song on Moon: जागते हुए प्रेमियों के लिए चांद महबूब का चेहरा ही होता है. खैर, बॉलीवुड में कई ऐसे गाने बन चुके हैं जिनमें प्रेमिका को कभी ‘चौदहवी का चांद’ कहा गया तो कभी ‘चांद सी महबूबा’.
20 July, 2024
Best Song on Moon: जब भी खूबसूरती की बात होती है तो शायर चांद का जिक्र जरूर करते हैं. अपनी महबूबा की बराबरी हसीन चांद से करना सालों पुरानी परंपरा रही है. चांद को खूबसूरती से जोड़ना हमारी आदत सी बन गई है. जागते हुए प्रेमियों के लिए चांद महबूब का चेहरा ही होता है. खैर, बॉलीवुड में कई ऐसे गाने बन चुके हैं, जिनमें प्रेमिका को कभी ‘चौदहवी का चांद’ कहा गया तो कभी ‘चांद सी महबूबा’. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की उन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें चांद का बड़ी खूबसूरती से जिक्र किया गया है.
चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो (पाकीज़ा – 1972)
‘पाकीज़ा’ फिल्म का गाना ‘चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो…’जब भी सुनते हैं तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है. लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज से सजे इस गाने में मीना कुमारी की नजाकत और राजकुमार का अंदाज, दोनों लोगों के दिलों में घर कर गए.
ये चांद सा रौशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा (कश्मीर की कली – 1964)
मोहम्मद रफी की आवाज और शम्मी कपूर का स्टाइल जब एक साथ मिलता था जो कयामत होती थी. फिल्म ‘कश्मीर की कली’ का गाना ‘ये चांद सा रौशन चेहरा’ इसी का एक नमूना है. गाने में शर्मिला टैगोर की खूबसूरती ने वाकई में चांद को भी सोचने पर मजबूर कर दिया होगा.
चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो (चौदहवीं का चांद – 1960)
गुरुदत्त और वहीदा रहमान की बेहतरीन फिल्म ‘चौदहवी का चांद’ साल 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म से मोहम्मद रफी का गाया गीत ‘चौदहवी का चांद’ इस लिस्ट में ना होता तो यह अधूरी रह जाती.
चांद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘चांद छुपा बादल में’ आज भी सबसे बेहतरीन रोमांटिक सॉन्स में से एक है. अल्का याग्निक और उदित नारायण की आवाज से सजे इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया.
खोया-खोया चांद, खुला आसमान (काला बाज़ार – 1960)
फिल्म ‘काला बाजार’ का गाना ‘खोया-खोया चांद’ भी मोहम्मद रफी ने ही गाया है. इस फिल्म में वहीदा रहमान और देवानंद जैसे बेहतरीन कलाकार लीड रोल में थे. फिल्म में ही नहीं गाने में भी दोनों की केमिस्ट्री ने गजब किया.
यह भी पढ़ेंः Naseeruddin Shah Birthday: बेहतरीन अदायगी की ‘नजीर’ हैं नसीर, इन 5 किरदारों से फैन्स को बना चुके हैं अपना मुरीद