Mumbai Weather Forecast: मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार को रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया, लेकिन स्थानीय ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.
20 July, 2024
Mumbai Weather Forecast: देशभर में मानसून पूरे शबाब पर है. गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश जारी है. इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तेज बारिश ने एक बार फिर से लोगों का हाल बेहाल कर दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शनिवार दिनभर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कई इलाकों में हुआ जलभराव
मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार को रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया, लेकिन स्थानीय ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि शनिवार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में मुंबई में 91 मिमी बारिश हुई, जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 87 मिमी और 93 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, विभाग ने शहर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
IMD ने जताई उच्च ज्वार आने की संभावना
IMD के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 11.28 बजे 4.24 मीटर और रात 11.18 बजे 3.66 मीटर का उच्च ज्वार आने की संभावना है. भारी बारिश के कारण महानगर में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया. जलभराव के कारण कुर्ला इलाके में शीतल सिनेमा और काले मार्ग के पास सड़क पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह, गोरेगांव पूर्व में आरे मार्ग पर यातायात को दोनों दिशाओं में सीपज़-मरोल मरोशी-जेवीएलआर के माध्यम से मोड़ दिया गया है.
अंधेरी सबवे वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को भी वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और यातायात को SV रोड की ओर मोड़ दिया गया है. मध्य रेलवे और साथ ही पश्चिमी रेलवे, जो मुंबई महानगरीय क्षेत्र में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं संचालित करते हैं, उन्होंने कहा कि उनके सभी मार्गों पर स्थानीय सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड-MP समेत कई राज्यों में होगी तेज बारिश, यहां जानिये अपने यहां के मौसम का हाल