Jammu-Kashmir: बारामूला जिले में पीने के पानी की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसी में दो नेताओं के निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए.
19 July, 2024
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को पीने के पानी की कमी हो गई. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई. देखते-देखते मामला बढ़ गया. प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव किया जाने लगा. पथराव की चपेट में आकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं के निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए.
श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर हो रहा था प्रदर्शन
दरअसल, पट्टन के मीरगुंड इलाके में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर स्थानीय लोग पीने के पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान भीड़ हमलावर हो गई. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार भीड़ ने BJP के कश्मीर मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ शाह और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी साहिल बशीर भट के काफिले पर हमला कर दिया. प्रदर्शन के दौरान दोनों नेता अपनी कार में सवार होकर इलाके से गुजर रहे थे.
घायल PSO को भेजा गया अस्पताल
पथराव में दोनों नेताओं की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.