132
3 January 2024
दक्षिणी राज्यों के 2 दिन के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप पहुचें। जहा पीएम ने करीब 1,150 करोड़ रुपये की कईं परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इन परियाजनाओं में कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन परियोजना भी शामिल है। इसका ऐलान पीएम ने अगस्त 2020 में लाल किले से दिए गए अपने भाषण के दौरान किया था।
ये परियोजनाएं एक समारोह में लॉन्च की गईं, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये द्वीपसमूह भले ही छोटा है, लेकिन इसका दिल बहुत बड़ा है। मैं यहां मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।