Aanvi Kamdar Death: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की रील बनाते वक्त खाई में गिरने से मौत हो गई. उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
19 July, 2024
Aanvi Kamdar Death: आनवी कामदार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं जिनकी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मौत हो गई. दरअसल, वह रायगढ़ जिले में कुंभे झरने को देखने आई थीं. इस दौरान आनवी रील शूट कर रही थईं. मगर अचानक पैर फिसलने से आनवी 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं. जानकारी के मुताबिक, आनवी के साथ यह हादसा 16 जुलाई की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ. उस वक्त वह अपने 7 दोस्तों के साथ कुंभे झरने गई थीं. वहां की खूबसूरती का वीडियो शूट करते हुए आनवी हादसे का शिकार हो गईं.
अस्पताल में तोड़ा आनवी ने दम
बाताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब काफी तेज बारिश हो रही थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि शायद बारिश की वजह से ही आनवी का पैर फिसला होगा. आनवी के खाई में गिरने के बाद उनके दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां अपनी टीम के साथ पहुंची. 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आनवी को खाई से बाहर निकाला. हादसे में आनवी को काफी गंभीर चोटें आई. इसके बाद उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान आनवी कामदार ने दम तोड़ दिया.
2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
आनवी के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उन्हें घूमने का काफी शौक था. यही वजह है कि वह ट्रैवल व्लॉग बनाया करती थीं. आनवी हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर लोगों को जानकार देती थीं. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई की थी. पढ़ाई के बाद आनवी ने कुछ समय तक ‘डिलोइट’ नाम की कंपनी में नौकरी भी की. आनवी दुनिया घूमना चाहती थीं. इसी जुनून में आनवी कोई भी जोखिम मोल लेने से नहीं डरती थीं. लेकिन इस बार उनकी एक गलती ने आनवी (Aanvi Kamdar Death) की जान ही ले ली.
यह भी पढ़ेंः JANHVI KAPOOR अस्पताल में भर्ती, जानें क्यों बिगड़ी तबीयत! क्या अनंत अंबानी की शादी से है इसका कनेक्शन?