Cricket News: ECB के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने BCCI सचिव जय शाह को पत्र लिखकर 2 राष्ट्रीय दिव्यांग टीम बनाने का प्रस्ताव दिया है.
18 July, 2024
Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने एक पत्र लिखा है. पत्र में BCCI सचिव को 2 राष्ट्रीय दिव्यांग टीम बनाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि हम बोर्ड को दो अंतरराष्ट्रीय टीमें बनाने का प्रस्ताव देते हैं. इसमें एक दृष्टिबाधित इलेवन हो, जबकि दूसरी पैन डिसेबिलिटी फॉर्मेट की टीम हो. इसमें बधिर, बौद्धिक रूप से दिव्यांग और शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटर शामिल हों.
पैन-डिसेबिलिटी टूर्नामेंट की मेजबानी करने को बेताब है ECB
ECB के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने अपने पत्र में लिखा है कि ECB साल 2025 में 5 देशों को शामिल करते हुए पहले पैन-डिसेबिलिटी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बेताब है. उन्होंने कहा कि वैश्विक विकलांगता क्रिकेट को सही तरह से समर्थन नहीं मिल रहा है. विकलांगता क्रिकेट के कई अलग-अलग नियम हैं.
BCCI की सब-कमेटी है DCCI
वर्तमान में भारत में Differently Abled Cricket Council of India (DCCI) काम कर रहा है. यह BCCI की सब-कमेटी है. BCCI द्विव्यांगों की टीम के लिए स्वतंत्र रूप से कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं करता है. ECB के सचिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि कोलंबो में ICC के सालाना सम्मेलन के दौरान द्विव्यांगों के लिए टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics में हिस्सा लेने वाले 117 भारतीय खिलाड़ियों की सूची हुई जारी