2nd January 2024
देश भर में हर रोज कोविड-19 के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन दिल्ली में इससे घबराने की जरूरत नही है, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये बात कही है। उन्होने कहा कि हाल ही में सामने आए सीओवीआईडी -19 के मामले हल्के संक्रमण के हैं और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
भारद्वाज ने कहा, दिल्ली में स्थिति अभी भी नियंत्रण में है और मामलों में कोई ज्यादा बढ़ोत्तरी भी नही हो रही है इसलिए दिल्ली वाले इससे न डरे।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक कोविड के बारे में दिल्ली और आस पास के राज्यों से जो जानकारी मिली, उससे पता चलता है कि मामले हल्के हैं। कुछ लोगों को हल्की खांसी-जुकाम है और कुछ को हल्का बुखार है। लोग इस बीमारी से जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।