Maharashtra Assembly Elections 2024 : आगामी कुछ महीनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. इस बीच राजनीतिक दलों ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे भी पेश करने शुरू कर दिए हैं.
18 July, 2024
Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Rajya Sabha member Sanjay Raut) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA और विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ 280 से ज्यादा सीटें जीतेगा. वहीं, दूसरी तरफ (यूबीटी गुट) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने MVA की टेंशन बढ़ा दी है. शिवसेना (यूबीटी) चाहती है कि वह 288 सीटों में से 124 पर लड़े.
शिवसेना (यूबीटी) अकेले ही लड़ सकती है चुनाव
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी खेल देखने को मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना ने मांग रखी है कि वो 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि MVA गठजोड़ में 90-90 सीटें मिलने की चर्चा हो रही है तो ऐसे में अगर शिवसेना की डिमांड पूरी नहीं हुई तो वो अपना अलग रास्ता अपना सकती है. बता दें कि साल 2014 में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में पार्टी फिर से इतने ही सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
यह भी पढ़ें : UP Politics: यूपी में सियासी उठापटक की खबरों के बीच अखिलेश हमलावर, BJP सरकार को दिया चैलेंज