China Fire in Mall: चीन (China) के दक्षिण-पश्चिम शहर जिगोंग (Zigong) में एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई.
18 July, 2024
China Fire in Mall: चीन के दक्षिण-पश्चिम शहर जिगोंग (Zigong) में एक हाई-टेक जोन में स्थित 14-मंजिला इमारत में बने एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई. इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान चिंगारी निकली ने आग का रूप ले लिया. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. शॉपिंग मॉल में फंसे हुए करीब 75 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
घटना की जांंच के लिए भेजी गई टीमें
चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि जिगोंग में हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक कार्य दल को घटना स्थल पर भेजा गया है. मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच में भाग लेने के लिए देश भर से अग्निशमन विशेषज्ञों को भी भेजा जाएगा.
आगजनी की हो चुकी हैं कई घटनाएं
इस साल जनवरी में चीनी प्रांत के जियांग्शी में बहुत बड़ी आगजनी की घटना हुई थी. एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, फरवरी महीने में नानजिंग शहर में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 15 लोगों की जान चली गई थी.