Jobs: वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (FPSB) के CEO कृष्ण मिश्रा ने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में करीब 1.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी.
Jobs: वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (FPSB) के सीईओ कृष्ण मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारत वित्तीय सेवा क्षेत्र में काम करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. पिछले साल करीब 18 लाख नौकरियों के लिए कोई इच्छुक आवेदक नहीं आया. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके FPSB अगले 5 वर्षों के दौरान वित्तीय सेवा क्षेत्र में करीब 1.5 लाख नौकरियां पैदा करेगा.
नौकरी करने के लिए इच्छुक नहीं हैं लोग
पिछले साल केंद्र सरकार के राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (NCS) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय सेवाओं में 46.86 लाख नौकरियां पैदा हुई थीं. उनमें से केवल 27.5 लाख नौकरियां ही भरी गईं. यह दर्शाता है कि 18 लाख नौकरियों के लिए कोई भी इच्छुक नहीं था. यह बेरोजगारी का मुख्य कारण है. FPSB के सीईओ ने कहा कि देश में नौकरियां तो हैं, लेकिन लोग इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक नहीं हैं. यहां पर बता दें कि बैंकों, बीमा कंपनियों, ब्रोकरेज हाउस और म्यूचुअल फंड कंपनियों को हमेशा प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है.
अगले 5 वर्षों में निकाली जाएंगी 1.5 लाख नौकरियां
FPSB के सीईओ ने कहा कि देश में अगले 5 साल के दौरान वित्तीय सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है. इस क्षेत्र में लगभग 1.5 लाख नौकरियां निकाली जाएंगीं, जिनमें से अधिकांश वितरण और प्रबंधन के क्षेत्र में होंगे. इनमें वित्तीय सलाहकारों की जरूरत होगी, जो लोग वित्तीय सलाहकार के रूप में काम करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा अवसर रहेगा.
क्या है FPSB?
वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (FBSB) एक सार्वजनिक निजी उद्यम है. FBSB का उद्देश्य वित्तीय नियोजन पेशेवरों के लिए मानकों के विकास और प्रचार का मार्गदर्शन और देखरेख करना है. FPSB अपने हितधारकों के साथ मिलकर काम करता है.