Indian Economy: पिछले महीने ही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने भी देश के ग्रोथ रेट को अनुमानित 7 प्रतिशत में बढ़ोतरी कर 7.2 प्रतिशत कर दिया था.
17 July, 2024
Indian Economy: भारत की सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर बीते दिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने भारत की GDP को अप्रैल, 2024 में अनुमानित 6.8 प्रतिशत की तुलना बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया. वहीं अब एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने भी 2024 वित्त वर्ष के लिए देश की GDP की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 7 प्रतिशत पर बरकरार रखने का एलान किया है. ADB ने सामान्य से अधिक मॉनसून के कारण भारतीय कृषि में सुधार की उम्मीद जताई है.
7.2 प्रतिशत तक जा सकती है अर्थव्यवस्था
गौरतलब है कि, पिछले महीने ही भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India) ने भी देश के ग्रोथ रेट को अनुमानित 7 प्रतिशत में बढ़ोतरी कर 7.2 प्रतिशत कर दिया था. वहीं एशियाई विकास आउटलुक रिपोर्ट के जुलाई सीरीज में भी बड़ा दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2024 में 7 प्रतिशत रह सकती है. अगले वित्त वर्ष में यह 7.2 प्रतिशत तक जा सकती है. बता दें कि मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी उछाल देखने को मिला था.
अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर
भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है. इससे पहले यह दर 7 प्रतिशत थी. भारत का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स भी अबतक के औसत से काफी ऊपर रहा है. इससे मैन्युफैक्चरिंग और आवास से जुड़े उद्योगों में भी मजबूती से वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है. निवेश और बैंक लोन से निवेश की मांग में सुधार दर्ज किया जा रहा है. मुद्रास्फीति (Inflation) को लेकर ADO ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने पूर्वानुमान को 4.6 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह अगले वित्त वर्ष में यह मामूली रूप से घटकर 4.5 तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट नौकरियों में राज्य के लोगों को मिलेगा 100 प्रतिशत आरक्षण