Kerala Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
17 July, 2024
Kerala Weather Forecast: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से देश के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में भारी बारिश होने की बात कही है. बारिश के मद्देनजर बुधवार को राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
IMD ने केरल के कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 11 सेमी से लेकर 20 सेमी तक भारी बारिश हो सकती है. बारी बारिश की चेतावनी के बीच इडुक्की जिले में थोडुपुझा सहित विभिन्न नदियों के जल स्तर में खतरनाक वृद्धि के संबंध में भी चेतावनी जारी की गई है.
निचले इलाकों में भरा पानी
केरल के उत्तरी हिस्सों में लगातार तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. तेज बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के साथ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने से यातायात और बिजली प्रभावित है.
मछली पकड़ने पर लगाई गई रोक
मौसम विभाग ने मछुआरों को केरल- कर्नाटक- लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में नहीं जाने की अपील की है. केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में 19 जुलाई तक प्रशासन ने मछली पकड़ने पर रोक लगा दी है.