Mumbai Airport stampede: मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एयर इंडिया में एयरपोर्ट लोडर की 600 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए 25,000 से भी ज्यादा लोग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए.
17 July, 2024
Mumbai Airport stampede: देश में बेरोजगारी को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता रहा है. अब मुंबई से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो डराने वाली हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एयर इंडिया में एयरपोर्ट लोडर की 600 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए 25,000 से भी ज्यादा लोग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. ऐसे में वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई लोगों की बिगड़ी तबीयत
वायरल हो रहे वीडियो में लोडर की पद के लिए आवेदन जमा करने आए लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए कि कई लोगों को घंटों तक कतार में इंतजार करना पड़ा. ऐसे में कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लग गई. स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
एयरपोर्ट लोडर का कितना होता है वेतन
आवेदन देने आए सभी आवेदक नए थे और उनमें से अधिकांश ने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी. अधिकारी ने कहा कि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. एयरपोर्ट लोडर के वेतन की बात कि जाए तो यह 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ओवरटाइम करके ज्यादातर लोडर 30,000 रुपये से भी अधिक कमा लेते हैं. इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ज्यादा नहीं होती है.
गुजरात के भरूच में भी हुआ था यह हाल
बता दें कि गुजरात के भरूच जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जहां एक निजी फर्म में सिर्फ 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी और इसके लिए करीब 1,800 उम्मीदवार पहुंच गए थे. उम्मीदवारों की भीड़ इतनी ज्याद हो गई थी कि रैंप की रेलिंग भी उनके भार से गिर गई थी.
यह भी पढ़ें : UP Politics: सपा प्रमुख पर भी चढ़ा ‘भगवा रंग’, अवधेश के सहारे यूपी की राजनीति को नया संदेश दे रहे अखिलेश