UP Politics: लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अयोध्या के साधु और संतों से मुलाकात की है. इस दौरान फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे.
17 July, 2024
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. बीते दिन उन्होंने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय राममनोहर लोहिया सभागार में अयोध्या के साधु और संतों से मुलाकात की है. इस दौरान फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने BJP पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता ने BJP को सबक सिखाया है. अब BJP के नेता एक-दूसरे को कोस रहे हैं.
भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा- अखिलेश
इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करतलिया बाबा आश्रम, संत तुलसीदास घाट अयोध्या के महंत रामदास महाराज (बालयोगी) से मुलाकात कर नई सियासी अटकलों को हवा दे दिया. पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र से जब तक BJP बेदखल नहीं होगी तब तक भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा. BJP सरकार के रहते न आरक्षण के प्राविधान बचेंगे और न सामाजिक न्याय मिलेगा. किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी. नौजवानों की बेरोजगारी बनी रहेगी. BJP सरकार नए-नए कानून बनाकर निर्देशों का उत्पीड़न कर रही है.
‘अयोध्या ने भारत की राजनीति को दी नई दिशा’
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी. अयोध्या के फैसले से देश का सम्मान बढ़ा है. अयोध्या को लेकर BJP के नेताओं को नींद नहीं आ रही है. वह हताश-निराश है. BJP को अपना कर्म का फल भोगना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में PDA की जीत के बाद अब 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा BJP का सफाया करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पहले की सरकार ने अयोध्या में पहले भी विकास कार्य किए थे. अगली बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बेस्ट सिटी बनाने की अखिलेश ने बड़ी बात कही.
यह भी पढ़ें: Oil Tanker Sinks Oman Coast: ओमान के पास समुद्र में डूबा जहाज, सवार 13 भारतीय समेत 16 क्रू मेंबर्स अब तक लापता