Home National दिल्ली में जल आपूर्ति पर आया लेटेस्ट अपडेट, किन इलाकों में नहीं आएगा पानी; नोट करें लिस्ट

दिल्ली में जल आपूर्ति पर आया लेटेस्ट अपडेट, किन इलाकों में नहीं आएगा पानी; नोट करें लिस्ट

by Live Times
0 comment
दिल्ली में जल आपूर्ति पर आया लेटेस्ट अपडेट, किन इलाकों में नहीं आएगा पानी; नोट करें लिस्ट

Delhi Water Crisis : मरम्मत कार्य चलने के कारण गुरुवार (18 जुलाई) को राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

16 July, 2024

Delhi Water Crisis : अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. पश्चिम विहार, पीरागढ़ और गुरु हरिकिशन नगर समेत राजधानी के कई इलाकों में आगामी 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने इस बाबत एक एडवायजरी जारी की है. इसमें लोगों से संभालकर पानी का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि रेडिसन ब्लू होटल के पास स्लुइस वाल्व बंद होने के कारण गुरुवार (18 जुलाई) को राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. गुरुवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम चलने के कारण घरों में पानी नहीं आएगा.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वाटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच-5 और 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.

टैंकर के लिए Helpline No. जारी

DJB के मुताबिक, रेडिसन ब्लू होटल के पास 600 मिलीमीटर व्यास वाले स्लुइस वाल्व के बंद होने के कारण निवासियों को गुरुवार को पानी की आपूर्ति बाधित होने का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही DJB ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि पानी का इस्तेमाल थोड़ा संभलकर करें. शिकायत निवारण के लिए मोबाइल फोन या लैंडलाइन नंबर से दिल्ली जल बोर्ड के 24X7 ग्राहक सेवा केंद्र यानी टोल फ्री नंबर 1916 पर कॉल किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर DJB के टोल फ्री नंबर 1916 पर फोन कर आप पानी का टैंकर भी मंगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan : ‘शंभू बॉर्डर खुलते ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान’ जगजीत सिंह डल्लेवाल का एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00